फ्री में वेबसाईट बनाएं

मंगलवार, 10 फ़रवरी 2015

पंचायत की मुस्कान का फरवरी 2015 कव्हर पेज - चित्र नहीं सिर्फ शब्द

Panchayat ki muskan February 2015 Cover page
हिन्दी मासिक पत्रिका पंचायत की मुस्कान के फरवरी 2015 का कव्हर पेज कुछ अद्भुत, कुछ अनोखा सा है। इस कव्हर पेज की खास बात यह है कि इसमें किसी भी चित्र को कोई स्थान नहीं मिला है बल्कि इस कब्हर पेज में सिर्फ और सिर्फ शब्द ही शब्द है। कव्हर पेज में पंचायत की मुस्कान शीर्षक के नीचे बड़े शब्दों में कुछ राज्यों में पंचायत के मोनो के रूप में प्रयोग में लिया जाने वाला शब्द ‘‘पं’’ अंकित है, जिसमें ऊपर सीधा-आड़ा-तिरछा-उल्टा शब्द ही शब्द अंकित है। इन शब्दों की खास बात यह है कि इसमें का कोई भी शब्द बिना मतलब का नहीं है बल्कि वे छोटे-छोटे शीर्षक हैं जो कि पत्रिका में समाचार के रूप में प्रयोग किए गए हैं। पहली नजर में देखने पर कब्हर पेज किसी छोटे बच्चे की रफ कापी के समान नजर आता है। छत्तीसगढ़ में हाल ही में पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं और यह अंक उसी पर आधारित है जिसका लिफाफा देखकर उसके अंदर के मजमून को समझा जा सकता है।